हजारों बी.पी.एल परिवारों एवं हितग्राहियो को मिलेगा शुद्ध पेयजल
रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दुर्ग, बलोद, और बेमेतरा जिले में अमृतधारा नल योजना तथा अन्य योजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 180.01 लाख स्वीकृत किया गया है। मिनीमाता अमृतधारा नल योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले के विकासखण्ड दुर्ग के 2 ग्राम, धमधा के 4 ग्राम, पाटन के एक ग्राम, बालोद जिले के विकासखण्ड डौण्डी के 16 ग्राम, डौण्डीलोहारा के 27 ग्राम को और बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के 5 ग्राम को, साजा के 3 ग्राम तथा बेमेतरा के एक ग्राम के हजारों बी.पी.एल. परिवारों और हितग्राहियों को घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम ये शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग मण्डल दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड दुर्ग को अमृतधारा नल योजना और आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए 18.49 लाख, धमधा को 16.47 लाख, पाटन को 0.64 लाख जिला बालोद के विकासखण्ड डौण्डी लोहारा को 58.78 लाख, डौण्डी को 51.47 लाख, जिला बेमेतरा के विकासखण्ड साजा को 10.75 लाख, बेरला को 21.81 लाख तथा बेमेतरा के लिए 1.60 लाख रूपए स्वीकृत किया गया है।