November 22, 2024

जरूरत मंदों को मिली आर्थिक सहायता

0

रायपुर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित जनचौपाल भेंट-मुलाकात में दुर्ग जिले की ग्राम चंदखुरी निवासी 60 वर्षीय श्रीमती बसुनतला बाई साहू को मकान मरम्मत के लिए और कु. कामिनी साहू को उच्च शिक्षा के लिए दस-दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृति की। बसुनतला बाई साहू ने बारिश में उनका कच्चा मकान गिर जाने के कारण नया मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता के लिए आवेदन जनचौपाल प्रस्तुत किया। इसी तरह दुर्ग जिले के ग्राम चंदखुरी निवासी कु. कामिनी साहू ने आगे की पढाई के लिए आर्थिक सहायता देने जनचौपाल में आवेदन प्रस्तुत किया।

मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रीमती बसनतुला बाई और कु. कामनी साहू को 10-10 हजार रूपए सहायता मंजूर की। जनचौपाल में हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कोटा रायपुर के श्री मेहूल वर्मा को उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार रूपए की आर्थिक सहयता स्वीकृत की। इसी प्रकार कुशालपुर रायपुर निवासी ममता महोबिया को बी.काम. प्रथम वर्ष की शिक्षा के लिए 10 हजार रूपए और अभय तम्बोली को 10 हजार रूपए स्वीकृत की गई है।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *