November 22, 2024

रेणु पिल्लै केन्द्र में बनी अतिरिक्त सचिव

0

रायपुर
केन्द्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से संबंधित 32 आईएएस अधिकारियों को भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव रैंक का पद देने की घोषणा है। इनमें छत्तीसगढ़ से रेणु पिल्लै का नाम है जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी की महानिदेशक और तकनीकी शिक्षा की प्रमुख सचिव हैं.

अपर सचिव या अतिरिक्त सचिव के समतुल्य अधिकारियों में जिन आइएएसों को शामिल किया गया है, उनमें रेणु जी. पिल्ले सीजी 1991, अभिलाष लिखि एचवाय 1991, अनिल मलिक एचवाय 1991, शैलेश कुमार सिंह जेएच 1991, राचा शाह केएल 1991, बी श्रीनिवास केएल 1991, एलके अतिक केएन 1991, निलय मिताश केएन 1991, वी विद्यावती केएन 1991, वंदना गुरनानी केएन 1991, मनोज गोविल एमपी 1991, जन ई आलम एनएल 1991, सौरभ गर्ग या 1991, अरविंद कुमार टीजी 1991, जी असोक कुमार टीजी 1991, एन मुरुगनंथम टीएन 1991 एस गोपालकृष्णन टीएन 1991 सुप्रिया साहू टीएन 1991 निवेदिता शुक्ला वर्मा यूपी 1991 कामरान रिजवी यूपी 1991 अमित यादव यूटी 1991 देबाश्री मुखर्जी यूटी 1991 मनीष कुमार गुप्ता यूटी 1991 कृष्णा गुप्ता डब्ल्यूबी 1991 तथा मनोज पंत डब्ल्यूबी 1991 शामिल हैं.

इसी तरह अतिरिक्त सचिव समतुल्य अफसरों में आइएएस आशीष उपाध्याय सांसद 1989, प्रमोद कुमार तिवारी एम 1991, विजयेंद्र एएम 1991, रजित पुन्हानी बीएच 1991 वी थिरुप्पुगाझ जीजे 1991 अनु गर्ग या 1991 तथा सत्याब्रत साहू 1991 शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *