नशामुक्ति अभियान हेतु पंचायतों में होगा भारत माता वाहिनी का गठन नशामुक्ति अभियान की बैठक सम्पन्न

जोगी एक्सप्रेस


कलेक्टर ने बताया कि अभियान से जुड़े समूह अपने कार्य को अधिक प्रभावषाली तरीके से कर सकें इसके लिए उन्हें प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रषिक्षण का आयोजन समय-समय पर जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय किया जाएगा। उन्हांने बताया कि जो भी व्यक्ति, समूह, संस्था इस अभियान में महत्वपूर्ण कार्य करती है एवं जिसका विषेष योगदान रहता है ऐसे व्यक्ति समूह, संस्था को नगद राषि 2 अक्टूबर को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो शराब पीने के आदी हैं उनके लिए नषामुक्ति केन्द्र की स्थापना समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक राजस्व विभाग मुख्यालय में की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि अभियान का संचालन सही तरीके से हो रहा है या नही तथा अभियान अपने उदेष्य में कितना सफल हो रहा है इसके आंकलन के लिए अभियान का मॉनीटरिंग एवं मूल्यांकन के लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन किया जाएगा। कलेक्टर किरण कौषल ने कहा कि लोगों को नशामुक्ति हेतु जागरूक करने के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी नषामुक्ति से संबंधित डाक्यूमेन्ट्री फिल्म अथवा टेली फिल्म का प्रदर्षन कराएं। उन्होंने कहा कि विषेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के युवाओं को चिन्हांकित कर नशामुक्ति केन्द्रों में दाखिल कराकर नशामुक्ति हेतु समुदाय को प्रेरित कराएं।
आबकारी विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर जारी
सहायक आयुक्त आबकारी जी.आर. बिंझवार ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 14405 जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस टोल फ्री नंबर पर निःषुल्क फोन कर आबकारी से संबंधित षिकायत दर्ज कर सकते हें।
पीड़ित व्यक्ति को कैदी के पारिश्रमिक का 50 प्रतिषत देय
जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ ने बताया कि जेल में परिरूद्ध कैदियों के पारिश्रमिक का 50 प्रतिषत राषि उसके द्वारा पीड़ित व्यक्ति को देय होता है। उन्होंने बताया कि जेल में कुषल श्रमिक को 30 रूपए तथा अकुषल श्रमिक को 25 रूपए प्रतिदिन की दर से पारिश्रमिक दिया जाता है। कैदियों के द्वारा प्रतिदिन अर्जित पारिश्रमिक का 50 प्रतिषत राषि पीड़ित व्यक्ति को प्रदाय करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति अथवा उसके उतराधिकारी के संबंध में संबंधित थानों से सत्यापन कराया जाता है तथा थाना द्वारा सत्यापित बैंक खाता में राषि अंतरित की जाती है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.एस.नायक, अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा, सहायक आयुक्त आबकारी जी.आर. बिंझवार, जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. पाण्डेय सहित साक्षर भारत कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।