December 13, 2025

भा.ज.यु.मो. जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने किया एन सी पी एच हॉस्पिटल के सामने स्थित पार्क की साफ सफाई

0
sanjay2

एस ई सी एल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के सामल ने एन सी पी एच दौरे के दौरान युवाओं से की थी अपील

जोगी एक्सप्रेस 

नसरीन अशरफी
चिरमिरी । भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोरिया जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं ने श्रमदान करके एन सी पी एच हॉस्पिटल के सामने बने पुराने पार्क की साफ सफाई की । इस दौरान युवाओं ने इस पार्क को पूर्ण विकसित करने का संकल्प भी लिया ।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व एस ई सी एल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के. सामल ने एन सी पी एच कालरी का दौरा किया था । उस दौरान वे एन सी पी एच हॉस्पिटल के सामने बने पार्क तथा आशीर्वाद क्लब की जर्जर हालत को देखकर दुखी हुए और इन दोनों की हालत को सुधारने के लिए युवाओं को आगे आने की अपील की थी । जिससे प्रभावित होकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय सिंह ने आज रविवार को सैकड़ो युवाओं के साथ एन सी पी एच हॉस्पिटल के सामने बने पार्क की साफ सफाई की ।एस ई सी एल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के. सामल को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने युवाओं के इस उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि पार्क के विकास के लिए वे अपनी ओर से हर संभव मदद करेंगे ।पार्क की साफ सफाई में भाजयुमो कोरिया के जिला अध्यक्ष संजय सिंह के साथ  समीर देवनाथ, बबलू डे, रजत दत्ता, मंदीप गिरी, विनय पाठक, अभिजीत कर, नवीन साहा, रीत जैन, देवजीत आचार्य, प्रणव कर, प्रशांत राय चौधरी, राजकुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सौरभ सिंह, पुरेन्दु चटर्जी, अभिषेक कर, अब्दुल नदीम, शाहिद परवेज, संतन चौहान, आशीष दास, राजकुमार, पिंकू पांडेय, जबिद, अमित सिंह, लल्लन सिंह एवं अन्य युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *