कांकेर कलेक्टर से इंजीनियर खफा, कार्रवाई की मांग
दुर्ग
कांकेर कलेक्टर द्वारा पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता के साथ की गई कथित बदतमीजी के खिलाफ डिप्लोमा इंजीनियरों का गुस्सा फूट पड़ा है। इंजीनियरों ने कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन दुर्ग के अध्यक्ष एएम झा ने गढि?ा महोत्सव के दौरान कलेक्टर केएल चौहान द्वारा कार्यपालन अभियंता डी राम को सार्वजनिक रूप से कथित तौर पर अपमानित करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि कार्यपालन अभियंता के साथ न केवल अभद्र व्यवहार किया गया अपितु गाली गलौज करते हुए गिरफ्तार भी कर लिया गया। उन्होंने कलेक्टर केएल चौहान को जिले के प्रभार से हटाकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए इस आशय का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को सौंपा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 9 अक्टूबर तक यदि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो 10 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।