19 लाख का चेक बाउंस, शिकायत
रायपुर
राजधानी के एक व्यापारी ने अपने कारोबार के लिए अपने परिचित के दूसरे कारोबारी से 19 लाख रुपये उधार लिया और बाद में चुकता करने एक चेक दिया, जो बाउंस हो गया। जांच में पता चला कि यह चेक करीब 8 साल पहले से बंद बैंक एकाउंट का है। पुलिस उधार लेने वाले कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ में लगी है।
पुलिस के मुताबिक बूढ़ापारा कोतवाली निवासी महेंद्र कोचर ने अपने कारोबार के लिए सफायर ग्रीन विधानसभा रायपुर निवासी अभिषेक अग्रवाल की मां श्रीमती राधादेवी अग्रवाल से 5 अगस्त 2019 को 19 लाख रुपये उधार लिया। इसके बाद उधारी चुकता करने 8 अगस्त से 10 अक्टूबर के बीच उसे यश बैंक का चेक दिया। यह चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। इसकी जानकारी चेक देने वाले कारोबारी को दी गई, पर वह चेक बाउंस होने से इंकार करता रहा। वह नगद भुगतान से भी पीछे हट गया।
बताया गया कि लगातार उधारी रकम की मांग के बाद भी भुगतान न करने पर अभिषेक अग्रवाल ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली पुलिस में दर्ज करायी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि चेक 2012 का है और 2015 से उसका बैंक एकाउंट है। इसकी जानकारी होने के बाद भी चेक जारी करने और उधारी चुकता न करने को लेकर पूछताछ की जा रही है।