रायपुर के व्यापारी से 5 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर
पुलिस की सक्रियता से एक और बड़ा मामला सुलझ गया। बैरनबाजार स्थित सन एंड सन इंफ्रामेटिक बिल्डिंग में सेव कारोबारी से पांच करोड़ रुपए की ठगी करने वाले हिमाचल प्रदेश के कारोबारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सेव सप्लाई करने का झांसा देकर कारोबारी से पैसे लिए थे, लेकिन सेव की सप्लाई नहीं की। पैसे मांगने पर आरोपी कारोबारी उन्हें घुमाता रहा। इससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ 29 सितंबर को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था, जिसके बाद आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार कर रविवार को रायपुर लेकर आई। पुलिस का कहना है, आरोपी प्रमोद चौहान निवासी हिमालया एप्पल फार्म ट्रांसपोर्ट कापोर्रेटिव सोसायटी जाहरू पोस्ट बखोल थाना कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। चेक से दी थी रकम पुलिस के मुताबिक पीड़ित कारोबारी बूढ़ापारा कोतवाली निवासी आकाश शर्मा एवं एलके शर्मा सेव का कारोबार करते हैं। वे हिमाचल प्रदेश के किसानों से सेव खरीदकर बिक्री करते हैं। उनकी मुलाकात आरोपी प्रमोद चौहान से हुई। इस दौरान उसने शिमला से सेव सप्लाई करने का आश्वासन दिया। उसके झांसे में आकर कारोबारी आकाश ने साढ़े 5 करोड़ रुपए से अधिक के सेव सप्लाई करने आर्डर दिया और चेक के माध्यम से पैसे का भुगतान कर दिया, लेकिन आरोपी ने सेव सप्लाई नहीं किए। उससे संपर्क कर पैसे मांगे तो वह बाद में पैसे वापस करने का झांसा देता रहा।