राजधानी में छह प्रमुख जगहों पर होगा रावण दहन, जाने कहां-कहां कर सकते हैं वाहन पार्किंग
रायपुर
दशहरा पर शहर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, रावणभाठा मैदान भाठागांव, बीटीआई मैदान शंकर नगर, दशहरा मैदान चौबे कॉलोनी, दशहरा मैदान रोहिणीपुरम, सप्रे शाला मैदान बूढ़ापारा में रावण दहन किया जाएगा और वहां हजारों की संख्या में भीड़ जुटेगी। ऐसे में यातायात पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू करते हुए उन सभी जगहों पर दो पहिया-चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है। समितियों ने भी अपनी तैयारी को रविवार को अंतिम रूप दिया।
डब्ल्यूआरएस कॉलोनी-डब्ल्यूआरएस कॉलोनी दशहरा मैदान में फाफाडीह की ओर से आने वाले दर्शक खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे से होकर डब्ल्यूआरएस कॉलोनी जा सकते हैं,जो अपने वाहन को डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के अंदर की गलियों में,दुर्गा पंडाल के पास मैदान में एवं केंद्रीय विद्यालय के बगल मैदान में वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान में प्रवेश करेंगे। इस प्रकार खमतराई एवं और उरकुरा की ओर से आने वाले दर्शक अपने वाहन को रेलवे क्रॉसिंग के पास पार्क कर सकेंगे।
रावणभाठा मैदान-रावण भाटा मैदान भाटा गांव में दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक गण अपने वाहन को रिंग रोड नंबर1 के किनारे सर्विस रोड में पार्क करेंगे एवं नेहरू नगर की ओर से आने वाले दर्शक अपना वाहन जलविहार मार्ग गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान में प्रवेश करेंगे ।
बीटीआई ग्राउंड- शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड में आने वाले दर्शक अपना वाहन कचना- खम्हारडीह जाने वाले मार्ग के किनारे में पार्क कर पैदल दशहरा मैदान में प्रवेश करेंगे, शंकर नगर मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा।
चौबे कॉलोनी-चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान में उत्सव देखने आने वाले दर्शक जीई रोड से चौबे कॉलोनी टर्निंग होकर एवं अग्रसेन चौक से समता कॉलोनी होकर जा सकते हैं जो अपना वाहन दशहरा मैदान के पास मुख्य मार्ग को छोडक? संपर्क मार्गों की गलियों में पार कर दशहरा मैदान में पैदल प्रवेश कर सकते हैं।
रोहिणी पुरम-रोहिणी पुरम दशहरा मैदान में देखने वाले दर्शक जीई रोड से या डीडी नगर डांगनिया प्रवेश मार्ग से होकर आ सकते हैं एवं अपना वाहन मुख्य मार्ग को छोडके संपर्क मार्ग की गलियों में कर सकते हैं।
सप्रे स्कूल मैदान-सप्रे स्कूल में दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग हेतु दानी स्कूल मैदान, इंडोर स्टेडियम, धरना स्थल एवं गांधी मैदान में पार्किंग स्थल तय किया गया है।