November 22, 2024

अवैध मुरुम की खुदाई से लाल हो रहा खनिज विभाग और खनन माफिया:सरकार को लग रहा करोडो का चूना

0

मुरुम की अवैध खुदाई से लाल हो रहा खनिज विभाग माफिया लगा रहे सरकार को चूना

रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर के करीब लगे हुए क्रेशर के नाम पर अवैध मुरुम खुदाई बेतहाशा जारी है। सरकार के कड़े आदेश और निर्देश के बाद भी खनन माफिया विभाग की मदद से अवैध खनन बदस्तूर जारी रखा हुआ है इन अवैध खदानों से एक और जहां विभाग के अधिकारी लाल हो रहे हैं वहीं सरकार को करोड़ों रुपए की राजस्व हानि भी हो रही है।

आखिर क्या है मामला…….  
रायपुर, से सटे ग्राम बाहनाकाड़ी में अवैध रूप से खनन माफियाओ की चाँदी निकल पड़ी है ,धन्सुली सकरी बाराडेरा में शासन द्वारा डंपिग यार्ड तैयार किया जा रहा है ,और यह डंपिग यार्ड शासन को शासन द्वारा ही चूना लगाने का अपनी तरह का कोई नया मामला नहीं है,बिना रायल्टी पर्ची के सैकड़ो ट्रिप मुरुम प्रतिदिन यहाँ आ जा रही है।jogiexpress.com  जिसका कोई  माई बाप नहीं है, नियमो को देखा जाए तो जो भी गाडी खनन सामग्री ले कर चल रही उसके पास उस माल से सम्बंधित वैध दस्तावेज मौके पर मौजूद होने चाहिए ,जबकि यहाँ से महज १ किलोमीटर की दूरी पर  खनिज जाँच चौकी बनी हुई है जिसमे आठ से दस कर्मचारी दिन में मौजूद होते है ,परंतू  बिना रोक टोक प्रतिदिन यहाँ से बिना रायल्टी पर्ची के गाडियों की निकासी निरंतर जारी है।

कौन करवा रहा अवैध उत्खनन……
सूत्रों की माने तो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के इशारों पर यहाँ अवैध उत्खनन क्रेशर प्लांट से किया जा रहा है ,जो की पुर्णतः अवैध है उक्त क्रेशर पर भारी भरकम आधुनिक मशीनो द्वारा मुरुम खुदाई चल रही ,बिना किसी अधिकारिक दस्वेज के ,  सूत्रों ने बताया की यह कंपनी एक दबंग की  है और उसे किसी अधिकारी के आदेश की जरुरत नहीं पड़ती वह स्वयं में ही इतना प्रभावशाली है की खनिज विभाग के कई कर्मचारी साहू जी के यहाँ हाजिरी बजाने और अपना हिस्सा पूरी इमानदारी से लेकर आते है!

जब हमारे रिपोर्टर ने की पड़ताल तो हुआ खुलासा…..
उक्त स्थान पर जब हमारे रिपोर्टर ने जाँच पड़ताल की और वाहन चालको और पोकलेन मशीन आपरेटर  से रायल्टी से सम्बंधित जानकारी ली गयी तो रायल्टी नहीं होने की बात कही वही,खदान के मुंसी ने भी रायल्टी नहीं होना स्वीकार किया उक्त स्थान से कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा अवैध रूप से  अनुमानित 200 ट्रिप के आस पास मुरुम की खुदाई आज दिनांक तक कर ली गई है , जिससे शासन प्रशासन को लाखो रूपए  का राजस्व नुकसान किया हो चुका है !वर्तमान मे भी धड़ल्ले से खुदाई जारी है, जिस पर खनिज विभाग आँख बंद किए हुए है,वही अवैध रूप से  मुरुम को पिरदा नाका के पीछे से नहर पारा होते हुए ले जाया जाता है

इनका कहना है …..

मै सी एम् साहब के कार्यक्रम में भाखरा आया हुआ हु ,आप से बाद में बात करता हु .
धर्मेद्र सिंह मारवा
संयुक्त संचालक रायपुर

अच्छा इस की जानकारी तो मुझे नहीं है ,मै कल आदमी भेज कर पता करवाता हु ,चुकी अभी मै नया आया हु मुझे ज्यदा इसकी जानकारी नहीं है,मै इन्स्पेक्टर नहीं हु मै तो असिस्टेंट मायनिग आफिसर हु ,यह काम इन्स्पेक्टर का है मै दिखवाता हु  ओके,
      भरद्वाज
असिस्टेंट मायनिग आफिसर

 जब हमने इस बावत मायनिग इंस्पेक्टर गायकवाड से बात करनी चाही तो उनका फोन व्यस्त आया ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *