एएनएम के पद से हटाने को राज्यपाल ने गंभीरता से लिया
रायपुर।
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने महिला स्वास्थ्य संयोजक के पद पर नियुक्त एएनएम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद द्वारा बगैर कारण बताए शासकीय सेवा से निकालने के मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव से तत्काल बात की और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आदिवासी विकास परिषद जिला गरियाबंद के संरक्षक पी.एन. कश्यप के नेतृत्व में राजभवन आए प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। राज्यपाल इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिखेंगी।
प्रतिनिधिमण्डल के साथ आई दानेश्वरी कंवर एवं नंदनी ध्रुव ने राज्यपाल को अवगत कराया कि वे पहले गरियाबंद जिले के स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी के पद कार्यरत थे। बाद में उन्होंने व्यापम के माध्यम से महिला स्वास्थ्य संयोजक पद हेतु परीक्षा दी थी और उनका चयन उक्त पद हेतु किया गया था। आवेदिकाओं ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद द्वारा जारी नियुक्ति आदेश मिलने पर उन्होंने संविदा पद से त्यागपत्र देकर महिला स्वास्थ्य संयोजक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था, किन्तु करीब 1 वर्ष सेवा करने के बाद उन्हें बगैर कोई कारण बताए महिला स्वास्थ्य संयोजक पद हेतु दिए गए नियुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया गया।