संचार क्रांति के युग में डिजिटल साक्षरता बहुत जरूरी: डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम
रायपुर-स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज मुख्यमंत्री शहरी कार्यत्मक साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला परियोजना अधिकारियों और स्त्रोत व्यक्तियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर कहा कि संचार क्रांति के युग में डिजिटल साक्षरता बहुत जरूरी है। कार्यशाला का आयोजन ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा रायपुर के सभागार में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि आज का युग संचार क्रांति का युग है, जिसमें सभी को आगे आना है। आज के समय में सभी को डिजिटल पैंमेट के माध्यम से रेल्वे टिकट बुकिंग, बिजली बिल भुगतान, मोबाईल, डी.टी.एच. रिचार्ज जैसी अनेक सुविधाओं का उपयोग करना होता है। इन सभी हितग्राहियों को ई-साक्षरता केन्द्र के माध्यम से डिजिटल साक्षर करने की अविनव पहल छत्तीसगढ़ राज्य में की जा रही है। उन्होंने ई-साक्षरता केन्द्र में श्रेष्ठ पालकत्व, आत्मरक्षा, जीवन मूल्य, कौशल विकास, चुनावी, वित्तीय एवं विधिक साक्षरता की जानकारी भी साथ में दिए जाने को सराहनीय कदम बताया।
स्कूल शिक्षामंत्री ने कहा कि राज्य में स्कूली बच्चों को भी ब्लैकबोर्ड की जगह की-बोर्ड से परिचित कराया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री की परिकल्पना “गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़“ के विषय में भी अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज के वंचित वर्ग की महिलाएं डिजिटल शिक्षा से पीछे न रहे इस बात का भी विशेष तौर पर ख्याल रखा जाए। डॉ. टेकाम ने कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी जिलों को अपनी शुभकामनाएं दीं। संचालक लोक शिक्षण एवं सदस्य सचिव राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण एस.प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल 36 केंद्र संचालित है। इन केन्द्रों में 2-2 ई-एडुकेटर्स के माध्यम से लगभग 2000 से अधिक शिक्षार्थियों को सफलतापूर्वक डिजिटल साक्षर बनाया गया है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे नवीन ई-साक्षरता केंद्रों के प्रस्ताव से भी स्कूल शिक्षामंत्री को अवगत कराया। प्रकाश ने बताया कि पूरे देश मे केवल छत्तीसगढ़ राज्य में यह अभिनव पहल की जा रही है। जिसके अवलोकन हेतु राजस्थान, आंध्रप्रदेश व तेलंगाना राज्य से अवलोकन दल का छत्तीसगढ़ आना प्रस्तावित है।
समापन समारोह के अवसर पर सहायक संचालक प्रशिक्षण एवं प्रशासन प्रशांत कुमार पांडेय ने नवाचारी पहल “गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़“ कार्यक्रम के लक्ष्य,उद्देश्य व प्रगति को पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। स्कूल शिक्षामंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम इस अवसर पर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकारण द्वारा श्रेष्ठ पालकत्व और आखर अंजोर पर तैयार पोस्टर एवं फोटो का विमोचन किया। इस अवसर पर सहायक संचालक योजना एवं वित्त दिनेश कुमार टांक, राज्य स्तरीय स्त्रोत सदस्य मदन उपाध्याय, उमेश कुमार जायसवाल, लोक अभियोजक उत्तम सिन्हा, चुन्नीलाल शर्मा, डॉ.कामिनी बावनकर, निधि अग्रवाल के अलावा ज़िला परियोजना अधिकारी गिरीश कुमार गुप्ता, रेखराज शर्मा, रश्मि सिंह, आई. पी. यादव, पी.आर. चंद्राकर और जाटवर उपस्थित थे।