November 24, 2024

नगरीय प्रशासन मंत्री ने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत कुकिंग प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया

0

रायपुर,नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज आरंग स्थित पूर्व माध्यमिक बेसिक स्कूल में आयोजित विकासखंड स्तरीय मध्यान्ह भोजन सहायिका कुकिंग प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। प्रतियोगिता में 19 समूह के प्रतिभागियों का चयन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. डहरिया ने कहा कि मध्यान्ह भोजन जैसे महत्वपूर्ण योजना का संचालन सराहनीय है। मध्यान्ह भोजन के माध्यम से न सिर्फ बच्चों को रुचिकर भोजन दे रहे है, बल्कि कुपोषण को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। आज के बच्चे कल के भविष्य बच्चों को पौस्टिक आहार देने मैदानी क्षेत्रों के साथ

-साथ प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में भी पोषण आहार देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने समूह की महिलाओं को साफ सफाई के साथ पोषक युक्त स्वादिष्ट भोजन बच्चों को खिलाने की अपील की।
डॉ. डहरिया ने बताया कि राज्य सरकार मध्यान्ह भोजन योजना में काम कर रही विभिन्न समूह की महिलाओं, सहायिकाओं का मानदेय 1200 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए महीना कर दिया गया है।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री दिनेश ठाकुर, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सौरभ शर्मा सहित श्री अलख चतुर्वेदानी, श्री रामधनी वर्माए श्री रेखराम पात्रे, श्री रहमद उल्लाखान, गौरव चंद्राकर तथा 19 संकुल केंद्र के प्रतिभागी तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
’इन समूहों ने जीता पुरस्कार’
’प्रथम’ गुरुघासीदास स्व सहायता समूह संकुल केंद्र गुल्लू, ’द्वितीय’ मिडिल स्कूल भानसोज चंद्रहासिनी स्व-सहायता समूह, ’तृतीय’ पूर्व माध्यमिक बेसिक शाला संकुल केंद्र आरंग सीता देवी स्व-सहायता समूह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *