वन मंत्री अकबर ने कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए साढ़े पांच करोड़ की दी सौगात
रायपुर, वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज कबीरधाम जिले के जिला अस्पताल कवर्धा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने जिला अस्पताल, कवर्धा शहर और कबीरधाम जिले के बैगा आदिवासी बहुल दलदली और झलमला में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए 5 करोड़ 49 लाख रूपए की लागत से निर्माण होने वाले 14 अलग-अलग निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। श्री अकबर ने जिला अस्पताल में 6 लाख 87 हजार रूपए की लागत से निर्मित बर्न युनिट का लोकार्पण किया और जिला अस्पताल में आने वाले लोगों को पेयजल की सुगम उपलब्धता के लिए उन्होंने 50 हजार लीटर क्षमता वाली उच्च स्तरीय पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन भी किया।
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को स्थानीय स्तर पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले यह छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कबीरधाम जिलेवासियों के लिए जिला अस्पताल में अलग-अलग विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती कराने और इस संस्थान में तकनीकी सुविधाओं का विस्तार करने के लिए जो वायदा किए थे, आज वह सभी वायदे पूरे हो रहे हैं। अब जिलेवासियों को कवर्धा जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतना रोग विशेषज्ञ और मेडिसिन विशेषज्ञों की सुविधाएं मिलना शुरू हो गया है। जिला अस्पताल में चार अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधाएं मिलने से अब यहां के लोगों को रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव और बिलासपुर जाना नहीं पड़ेगा। इससे जिलेवासियों का समय और धन दोनों की बचत होगी। श्री अकबर ने कहा कि प्रदेशवासियों को सभी जिला अस्पताल में डॉक्टरों की सुविधा मिल सके इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने की शुरूआत कबीरधाम जिला अस्पताल से कर रही है।