November 28, 2024

नया नाटक:विवादों में घिरा एमपीईबी बाउंड्रीवाल : तहसीलदार ने मुख्य अभियंता को नोटिश जारी तो अभियन्ता संघ ने सौपा ज्ञापन

0

बिरसिंहपुर पाली/उमरिय(तपस गुप्ता) जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित एमपीईबी कालोनी का बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य विवादों में घिरा हुआ है यहां कालोनी की सुरक्षा को देखते हुए संजय गांधी ताप विधुत परियोजना प्रबंधन के द्वारा करोड़ो रूपये की लागत से ठेका देकर कालोनी के चारो तरफ बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमे मलियागुड़ा ग्राम के लोगो ने इसका विरोध किया है कि गांव से लगे कालोनी के रास्ते को बंद न किया जाए और निर्माण कार्य बंद कराकर उग्र प्रदर्शन कर दिया जिससे बाद विवाद गहराता चला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों सहित कांग्रेस के द्वारा इस मामले की शिकायत पर तहसीलदार ने मुख्य अभियंता को नोटिश जारी किया जिसका विरोध परियोजना के विभिन्न संगठनों ने करते हुए एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन पत्र देकर जांच और कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक खसरा क्रमांक 280 रकवा 0.041 हेक्टेयर भूमि विधुत ग्रह निर्माण के समय लगभग 35 वर्ष पूर्व एडवांस पोजिशन में दिया गया था जिसमे बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य निर्माणाधीन है। परियोजना प्रबंधन सूत्रों ने बताया कि उक्त भूमि से लगे शासकीय भूमि पर अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगो ने इसका विरोध किया है। मध्य्प्रदेश विधुत मंडल अभियन्ता संघ कर्मचारी बिजली महासंघ तकनीकी कर्मचारी संघ व आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ ने तहसीलदार पाली के द्वारा जारी किए गए नोटिश को गैर असंवैधानिक बताते हुए कहा है कि तहसीलदार पाली द्वारा बिना जांच के असम्बन्ध लोगो की शिकायत पर मुख्य अभियंता को नोटिश जारी किया है जिसकी जांचकर कार्यवाही की जाए वही बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य मे सहयोग की मांग है। उल्लेखनीय है कि बीते दिन एमपीईबी कालोनी में अज्ञात तत्व के द्वारा कालोनी के एक घर मे घुसकर एक महिला के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया था वही कालोनी में बीते दिनों डकैती सहित अन्य चोरी की वारदातें भी हुई जिसके बाद प्रबंधन ने सुरक्षा के दृष्टि से बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य आरंभ कराया है वही कालोनी में प्रवेश के लिए दो मुख्य द्वार बनवाये है।

इनका कहना है

मामले में एसडीएम साहब के नाम ज्ञापन पत्र प्राप्त हुआ है इसकी जांच कर आगे की कार्यवाही जाएगी।

राजेश पारस नायब तहसीलदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *