November 24, 2024

नवीन राशन कार्डों का वितरण शुरू मरोदा में गृह मंत्री ने हितग्राहियों को सौंपे राशन कार्ड

0

दुर्ग,आज आप सभी के हाथों में राशन कार्ड सौंपकर बहुत अच्छा लग रहा है। परिवार के सभी व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा मिले, राशन कार्ड के लिए परिवार न टूटे, यह सोच आज सार्थक हो रही है। मरोदा टैंक, भिलाई में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने यह बात कही। श्री साहू ने कहा कि परिवार में चाहे जितने सदस्य हो सबको अनाज मिलेगा। एपीएल को भी अनाज मिलेगा। श्री साहू ने कहा कि सरकार ने ऐसी योजनाएं तैयार की हैं जिनसे समाज के सभी वर्गों का समुचित विकास हो। परिवार के सभी सदस्यों के लिए खाद्य सुरक्षा इसमें सबसे अहम है। हमारे प्रदेश की बड़ी आबादी अन्नदाताओं की है। उनके हितों और संतोष को ध्यान में रखकर शासन ने 2500 रुपये में धान खरीदी और कर्जमाफी जैसे बड़े निर्णय लिए। इसका अच्छा असर बाजार पर भी हुआ है।
गृहमंत्री ने कहा कि रिसाली को पृथक नगरीय निकाय बनाने की दिशा में हम लोग कार्य कर रहे हैं। इससे रिसाली के विकास में और तेजी आएगी। इस मौके पर महापौर श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि नगर निगम में नागरिकों को सभी बुनियादी सुविधाएं मिले, अधोसंरचना का ढांचा और बेहतर हो सके, इस दिशा में शासन सचेष्ट हैं और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर भिलाई नगर निगम के उपयुक्त श्री तरुनपाल लहरे ने बताया कि भिलाई नगर निगम अंतर्गत 70 वार्डों में 78 हजार 626 परिवारों को राशन कार्ड का वितरण किया जाना है। आज कार्यक्रम में वार्ड नंबर 44 टंकी मरोदा में 20 कार्डों का तथा वार्ड नंबर 43 में 63 कार्डों का वितरण मंच से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *