राज्यपाल ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 04 राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू को दी बधाई
रायपुर,राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए छत्तीसगढ़ को चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर श्री साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन होना आवश्यक है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रदेश में जो कार्य किया है, वह सराहनीय है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने राज्यपाल को बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में छत्तीसगढ़ राज्य में शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के साथ-साथ सुगम, सुघ्घर और समावेशी थीम पर सौ फीसदी सफलता हासिल करने एवं सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ ही एकलौता ऐसा राज्य है, जिसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में देश में पहली बार सर्वाधिक चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।