दंतेवाड़ा उपचुनाव के कारण मंतूराम पवार कांग्रेस की लिखी पटकथा पर अभिनय कर रहे हैं: सुन्दरानी
मंतूराम की प्रेसवार्ता पर भाजपा की प्रतिक्रिया
रायपुर। मंतूराम पवार की पत्रकार वार्ता पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के कारण मंतूराम पवार कांग्रेस की लिखी पटकथा पर अभिनय कर रहे हैं, और प्रेसवार्ता में दंतेवाड़ा उपचुनाव का जिक्र किया है। इस चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए मंतूराम अप्रासंगिक हो जाएंगें। कांग्रेस पार्टी मंतूराम को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेकेगी। बदलापुर सरकार के इशारे पर सबकुछ हो रहा है।
भाजपा प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि धमतरी जिले में दिए आवेदन को आधार बनाकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंतूराम तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे जिसका वे कोई प्रमाण नही दे पाए। उन्होंने कहा कि मंतूराम लिखी-लिखाई कहानी के आधार पर अभिनय कर रहे हैं। जो मामला न्यायालय में जाता है उसे सार्वजनिक करने की जल्दबाजी कर कांग्रेस पार्टी की कठपुतली बन गए हैं। भाजपा प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व पूर्व मंत्री राजेश मूणत का पूरा प्रकरण से कोई लेना-देना नही है। भाजपा मंतूराम पवार व अन्य के खिलाफ कानूनी पहलू के आधार पर कार्रवाई करेगी।