November 24, 2024

प्रदेश सरकार के लिए जनता का हित सर्वाेपरि- कृषि मंत्री चौबे

0

थानखम्हरिया में 15.48 करोड़ रूपए के कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
रायपुर,कृषि, पशुधन विकास, मछली पालन एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने बेमेतरा जिले के नगर पंचायत मुख्यालय थानखम्हरिया में लगभग 15 करोड़ 48 लाख रूपए के कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। श्री चौबे ने राजपूत क्षत्रिय समाज के महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड का वितरण एवं प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के अंतर्गत आवास अनुज्ञा पत्र प्रदाय किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक पण्डरिया श्रीमती ममता चन्द्राकर ने की। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को बने 9 माह ही हुआ है। इसमें से तीन माह लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू थी। सरकार ने अपने 6 माह के कार्यकाल में किसानों, मजदूरों एवं समाज के सभी वर्गाे के भलाई के लिए अनेक फैसले लिए है। राज्य सरकार ने जो वायदा किया था उसे अल्प समय में ही पूरा करके दिखाया है। इनमें अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, 2500 सौ रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बिजली बिल हॉफ प्रमुख रूप से शामिल है।
इस अवसर पर पण्डरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अल्प समय में आम लोगो की बेहतरी के लिए अनेक निर्णय लिए है। अब गरीबों को उनके राशनकार्ड में किफायती दर पर प्रतिमाह 35 किलो चावल प्रदाय किया जाएगा। प्रदेश सरकार जो वायदा करती है उसे पूरा भी करती है। मुख्यमंत्री के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के ध्येय वाक्य को हम सब मिलकर पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *