श्रेष्ठता की हर जगह होती है पूजा-बृजमोहन
जिला सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए बृजमोहन अग्रवाल।
रायपुर/18/09/2019/ जिला सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित
श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह में रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कांट्रेक्टर्स को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था। श्री अग्रवाल ने समारोह में आए समस्त कवियों को भी सम्मानित किया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि की रचना की है। आज भारतीय संस्कृति परंपराओं में निर्माण का कोई भी कार्य बिना उनकी पूजा के संपन्न नही होता है। धर्म ग्रंथों का उल्लेख करते हुए श्री अग्रवाल ने द्वारिका व सोने की लंका निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठता की हर जगह पूजा होती है। भगवान विश्वकर्मा ने अपने निर्माणों में श्रेष्ठता दिखलाई इसीलिए वे देव शिल्पी के रूप में प्रतिष्ठित हुए है। इस अवसर पर ठेकेदार तुकाराम साहू को उत्कृष्ट ठेकेदार का सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही राजमिस्त्री, लोहार कार्य करने वालों के साथ साथ श्रमिकों को भी यहां सम्मानित किया गया।
समारोह में जोगी साहू,गणेश महानंद, बजरंग प्रजापति, अजिताभ मिश्रा, आनंदमूर्ति, जीतू साहू, जय साहू, श्रवण साहू,तुलसी आदि मौजूद थे।