November 23, 2024

इंग्लैंड के बाद हैदराबाद के राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट हुई आशित और अखिलेश की फिल्म द लेंस

0

रायपुर :एक फोटोग्राफर के जीवन पर आधारित फिल्म द लेंस का चयन राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल हैदराबाद में हुआ है इस फिल्म के डायरेक्टर बॉलीवुड फेम आशित चटर्जी है और इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई है आपको बता दें कि यह फिल्म इससे पहले इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी चयनित हो चुकी है इस विषय में जब हमने आशित से बात की तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म को करने के लिए अखिलेश ने उन्हें कहा और बहुत अधिक व्यस्तता होने के बावजूद भी अखिलेश के लिए मुझे समय निकालना पड़ा और मैं बिलासपुर में जाकर इस फिल्म को निर्देशित किया साथ ही उन्होंने बताया कि अखिलेश का जज्बा बहुत अच्छा है और उसके जज्बे ने उन्हें बिलासपुर में आकर फिल्म करने को मजबूर कर दिया इस दौरान जब हमने अखिलेश से उनकी प्रतिक्रिया जानी तब उन्होंने बताया कि यह उनका सौभाग्य है जो की आशित चटर्जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला और उनके निर्देशन में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ अखिलेश ने बताया कि इस फिल्म की बात जब उन्होंने आशीत से की थी तब उनके पास इस फिल्म को करने के लिए निर्माता थे परंतु जब फिल्म शूट करने का समय आया तब निर्माता पीछे हट गए तब अखिलेश ने सारी परिस्थितियां आशीत को बताई और तब आसित ने कहां की अब वह इस फिल्म को हर हाल में करेंगे और अंततः इस फिल्म का सूट बिलासपुर में संपन्न हुआ इस फिल्म में बिलासपुर के बहुत से पत्रकारों ने भी शिरकत की है और कुछ बिलासपुर के कलाकार भी इस फिल्म में अपने अभिनय का जादू दिखाया है जिनमें मुख्यतः आराध्या सिन्हा सोनल अग्रवाल नीलकंठ पारकर तिलक राज सलूजा उमेश सिंह अमिताभ तिवारी विजय दीक्षित आदि बहुत से पत्रकारों ने भी भूमिका निभाई है अखिलेश ने बताया कि अभी यह शुरुआत है यह फिल्म और भी बहुत सारे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाएगी जिससे कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भी बड़े-बड़े निर्माता अपने फिल्मों को सूट करने यहां आएंगे और यहां के कलाकारों के लिए रास्ते खुलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *