धूमधाम से गणपति बप्पा को विदाई और विसर्जन किया गया
(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। नपा के इंदिरा कॉलोनी वार्ड 03 में जय भोले गणेश उत्सव समिति द्वारा शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम तक भक्तगणों ने छोटे, बड़े पंडाल में आरती, महाआरती, भजन और कीर्तन करते हुए छोटी-बडी गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इसके अलावा कसडोल क्षेत्रान्तर्गत कई जगहों पर गणेश जी को तीन दिन, पांच दिन, सात दिन एवं दस दिन में बप्पा का विसर्जन किया गया। गुरुवार को ग्यारहवें दिन अनंत चतुर्दशी पर मोरया मोरया मोरया रे बप्पा मोरया रे, “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के उदघोष के साथ बैंड-बाजे, ढोल-नगाडे और डीजे की धुन पर नाचते-गाते अबीर गुलाल उड़ाते श्रद्धालु इको फ्रेंडली गजानन की प्रतिमाओं का नदी, तालाब, सरोवर और अपने-अपने घरों में कुंड बनाकर विसर्जन कर रहे हैं जिसमें गोलू कैवर्त्य, लालू जयसवाल, विवेक विश्वकर्मा, चंदन जायसवाल, रवि, पिंटू, सुर्य, आकाश, योगेश, नेवेश जायसवाल ने धूमधाम से गणेश भगवान को विसर्जन किया।