देश की तीसरी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर होंगे कपिल देव
सोनीपत-भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर नियुक्त किया गया है. हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी.
खेल मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘सरकार ने कपिल देव को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सोनीपत का चासंलर बनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनसे बात की है. मैंने उनसे बात की है, उन्होंने हमें अपनी सहमति दे दी है.’
हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देश की तीसरे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है जो कि किसी राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई है. इससे पहले गुजरात (स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) और चेन्नई (तमिलनाडु फिजिकल एजेकुशेन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी संचालित हैं. पिछले महीने ही हरियाणा सरकार ने प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी.