लोगों को सहज, सरल और शीघ्र न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता : विधि एवं विधायी मंत्री मोहम्मद अकबर
रायपुर, विधि एवं विधायी कार्य, वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि प्रदेश के लोगों को सहज, सरल और शीघ्र न्याय दिलाना और उनके लिए निःशुल्क कानूनी सलाह सुनिश्चित कराना छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। श्री अकबर कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला न्यायालय परिसर कवर्धा के सभाकक्ष में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। श्री अकबर ने इस अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में पौधा रोपण भी किया।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए श्री अकबर ने कहा कि जिला विधिक सेवा के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में पीडि़त पक्षों को न्याय दिलाने और उन्हे निःशुल्क कानूनी सलाह देने की व्यवस्था कराई गई है। लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके, इसके लिए समय-समय पर नेशनल लोक अदालत भी लगाई जाती है। श्री अकबर ने जिला अधिवक्ता संघ द्वारा की गई मांगों पर विचार कर यथा शीघ्र पूरा करने का भरोसा भी दिया। अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करने के बाद श्री अकबर ने न्यायालय परिसर में लोगों के लिए पेयजल व्यवस्था की उपलब्धता के लिए नए बोर खनन का बटन दबाकर विधिवत शुरूआत भी की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री दीलराज प्रभाकर सहित जिला अधिवक्ता संघ से श्री जुगेन्द्र चन्द्रवंशी, श्री अखिलेश वर्मा, श्री जेएस ठाकुर, श्री दीनानाथ शर्मा, श्री रामकृष्ण ठाकुर, श्री मुकुंद माधव कश्यप सहित संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा पौधा रोपण किया गया।