November 24, 2024

वन मंत्री ने पिपरिया और बोड़ला में नवीनीकृत राशन कार्ड का किया वितरण

0

सभी परिवारों को मिलेगा सस्ती दर पर राशन – श्री मोहम्मद अकबर
रायपुर, वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने गत दिवस कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के पिपरिया और बोड़ला नगर पंचायत में नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण शिविर में शामिल हुए। उन्होंने बोड़ला नगर पंचायत के 1110 नवीनीकृत राशन कार्ड और पिपरिया के 1251 नवीनीकरण राशन कार्ड का हितग्राहियों के हाथों में वितरण कर शिविर का शुभारंभ किया। वन मंत्री श्री अकबर ने संम्बोधित करते हुए कहा कि जिनका नाम छूट गया होगा, उन्हें घबराने या परेशान होने की जरूरत नही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने नई नीति बनाकर प्रदेश के 65 लाख परिवारों को राशन के दायरे में लाया है। प्रदेश के सभी परिवारों को राशन सामग्री मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिनका नाम छूट गया है, वे अपना राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं। नए राशन कार्ड बनाने की शुरूआत 11 सितम्बर से शुरू हो रहा है, वे लोग भी आवेदन कर सकते है, जिन परिवारों को इस योजना से वंचित रखा गया था।
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि हमने जो वायदा किया था, उन सभी वायदे को छत्तीसगढ़ सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि किसानों का कर्जा माफ किया। बिजली बिल हाफ किया। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए धान को 25 सौ रुपए में समर्थन मूल्य में खरीदा गया। इस साल भी 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने सबको रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ राशन वितरण के लिए राशन कार्डों का सत्यापन अभियान चलाया गया। सभी राशन कार्डों का सत्यापन कर नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ रुपनाथ मानिकपूरी, पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विक्की अग्रवाल, श्री रामकृष्ण साहू, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्रीमती सावित्री साहू, श्री रामचरण साहू, श्री मोहन अवस्थी, श्री महेन्द्र चन्दवंशी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *