जनसंख्या नियंत्रण पर नही दिया ध्यान तो होगी विस्फोटक स्थिति:डॉ. राजेश चन्द्र

0

रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित जनसंख्या विस्फोट , साइड इफ़ेक्ट तथा नियंत्रण के उपाय पर चर्चा करते हुए डॉ. राजेश चंद्र ने बताया कि भारत की जनसंख्या के हिसाब से बढ़ रही है आने वाले दिनों में देश में विस्फोटक रूप धारण कर लिया है आज हम लोग 36 करोड़ से बढ़कर एक से छत्तीसगढ़ होगा है.
हमारे यहां प्रति मिनट 34 बच्चे पैदा हो रहे हैं वैसे तो क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व में हम सातवें स्थान पर हैं और आबादी के हिसाब से चीन से आगे है।

भारत की जो स्थिति है यह जाने अनजाने में 19th दुकान में शुरू हुए परिवार नियोजन कार्यक्रम की अनदेखी की वजह से है 1975 में आपातकाल में जबरिया नसबंदी की वजह से कार्यक्रम को पहला धक्का लगा जिससे उबरने के लिए 1980 के दशक में लोकप्रिय हुए दूरबीन नसबंदी से स्थिति थोड़ी नियंत्रित हुई और इसे 2014 में बिलासपुर सकरी पेंडारी में हुए नसबंदी कैंप के पश्चात हुए 18 महिलाओं की मौत से जबरदस्त नुकसान हुआ।

देश में बढ़ती आबादी कारण देश और प्रदेश में नौकरी और प्राकृतिक संसाधन घटते जा रहे हैं जिससे देश में बेरोजगारी और दूसरे संकट बढ़ते जा रहे हैं। यदि  नियंत्रण के उपायों पर जल्द ध्यान नही दिया गया तो  स्थिति बद से बददत्तर  होगी इसकी चिंतन मंथन के लिए सभी वर्ग को आगे आना होगा तभी सब संभव हो पाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed