हरियाली विस्तार योजना के तहत जिले के 29 पंचायत प्रतिनिधि एवं सेवानिवृत्त शिक्षक पाण्डिचेरी के लिए हुए रवाना : कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
कहा बदलते बस्तर के बारे में वहां अवश्य बताएं
कोण्डागांव, कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के 29 पंचायत प्रतिनिधियों एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सहित ग्रामीणों को पाण्डीचेरी के लिए कलेक्टर श्री नीलकंठ टीकाम द्वारा रवाना किया गया। ज्ञात हो कि 10 दिवसीय में जिले के 29 सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच, सेवा निवृत्त शिक्षको, जिले के आदिवासी सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा पाण्डीचेरी में काली मिर्च की खेती के कार्यप्रणाली का निरीक्षण भ्रमण करेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने उनकी सुखमय यात्रा की कामना करते हुए कहा कि आमतौर पर देश के अन्य राज्यों में बस्तर के प्रति अलग धारणा रखी जाती है। इसे दृष्टिगत रखते हुए सभी पंचायत प्रतिनिधि बस्तर के संस्कृति रहन-सहन वनो की समृद्धि के साथ-साथ जिले में चल रहे नये विकास कार्यो की भी अवश्य जानकारी दे। इसके अलावा उक्त पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा वहां के राज्यपाल को कोण्डागांव जिले आने का निमंत्रण भी दिया जायेगा। इस मौके पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस.सोरी, सामाजिक कार्यकर्ता हरिसिंह सिदार एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधि सहित ग्राम प्रमुख मंाझी, चालकी, गायता, पटेल, पुजारी उपस्थित थे।