पशुपालन मंत्री ने देवभोग के नए उत्पाद : छेना रबड़ी की बिक्री का किया शुभारंभ
रायपुर, कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे आज राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम कार्यालय में आयोजित समारोह में दुग्ध महासंघ के नये उत्पाद ’छेना रबड़ी’ की बिक्री का शुभारंभ किया।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि शासकीय आयोजनों में दुग्ध महासंघ के उत्पादों का प्राथमिकता के साथ उपयोग किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को शहर के सार्वजनिक एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर दुग्ध महासंघ के उत्पादों की बिक्री के लिए पार्लर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से दुग्ध महासंघ की गतिविधियों और उत्पादों की बिक्री की जानकारी ली तथा बिक्री बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
दुग्ध महासंघ के अधिकारियों ने बताया कि देवभोग के सभी उत्पाद आई.एस.ओ. प्रमाणित एवं फूड सेफ्टी स्टेण्डर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया मानकों के अनुरूप है। छेना रबड़ी दुध से तैयार किया गया उत्पाद है, जो 80 ग्राम के पैक में 30 रूपए में उपलब्ध होगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ अध्यक्ष श्री रसिक परमार एवं महासंघ के पदाधिकारी, संचालक कृषि श्री टामन सिंह सोनवानी, प्रबंध संचालक राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा उपस्थित थे।