November 24, 2024

शिक्षक दिवस पर पुलिस विभाग ने शिक्षकों को बांटा हेलमेंट, सडक सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस

0


 (भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल के द्वारा दिये गये निर्देशन में दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर में शिक्षक दिवस मनाने का पुलिस विभाग द्वारा नया पहल किया गया है। इस शुभ अवसर पर पंडित चक्रपाणि हाई स्कूल बलौदाबाजार के शिक्षकों का विशेष सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर अनुभागीय अधिकारी पुलिस राजेश जोशी एवं प्रभारी थाना सिटी कोतवाली बलोदाबाजार कृष्ण कुमार कुशवाहा एवं स्कूली छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे। समाज में शिक्षकों की विशेष भूमिका रहती है, शिक्षकों का चरित्र बच्चों के लिए अनुकरणीय रहता है तथा शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा एवं नसीहत को छात्र-छात्राएं अपने जीवन में अक्षर: उतारने का प्रयास करते हैं। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षक दिवस की शुभ अवसर पर जहां एक और शिक्षकों का गुलाल तथा पुष्प देखकर स्वागत किया जाता है इसी कड़ी को आगे बढ़ाकर सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बलौदा बाजार पुलिस द्वारा शिक्षकों को सड़क दुर्घटना से बचाव तथा बच्चों में अच्छा संदेश जाए, इस आशय से शिक्षकों को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया तथा शिक्षकों तथा बच्चों को सड़क संबंधी नियमों का पालन करते हुए अपने तथा आसपास लोगों को भी पालन करवाने के लिए प्रेरित करेंगे । पुलिस द्वारा की गई इस अभूतपूर्व पहल के लिए शिक्षकों  बच्चो द्वारा खूब सराहा गया। निश्चित ही इस कार्य से भविष्य में सड़क सुरक्षा के प्रति अच्छा प्रतिफल ही प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *