November 24, 2024

खाद्य मंत्री ने शिक्षक दिवस पर 67 शिक्षकों को किया सम्मनित:समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षकों की महती भूमिका : अमरजीत भगत

0

खाद्य मंत्री ने शिक्षक दिवस पर 67 शिक्षकों को किया सम्मनित
रायपुर, भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर सरगुजा जिले के सीतापुर जनपद में आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने 67 शिक्षकों को शाल एवं श्री फल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में सीतापुर, मैनपाट एवं बतौली जनपद के 17 सेवानिवृत्त तथा 60 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री भगत ने कहा कि ज्ञानवान समाज का निर्माण कर समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षकों की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि गुरु और ईश्वर साथ होने पर ईश्वर ने ज्ञान देने वाले गुरु को पहले प्रणाम करने की सीख दी है। यही हमारी परंपरा और संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि शिक्षक कई विषम परिस्थितियां होने के बावजूद शैक्षणिक कार्य समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करते हैं। शिक्षक दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना शैक्षणिक कार्य बखूबी कर रहें है। श्री भगत ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना हम सब के लिए गौरव की बात है। शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। इस अवसर पर मैनपाट जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री अटल यादव, पार्षद श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि शिक्षक शिक्षिकाएं और नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *