पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद का भी महत्व है- सांसद श्री चुन्नीलाल साहू
19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ
महासमुंद,19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 2 सितंबर 2019 से मिनी स्टेडियम मैदान महासमुंद किया गया। शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महासमुंद, नगर पालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल ,जनपद अध्यक्ष महासमुंद श्री धरमदास महिलांग, नगर पलिका उपाध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या बंसल, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय, श्री मोहम्मद शरीफ खान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएल कुर्रे, एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, खेल अधिकारी श्रीमती अंजली बारमाल, श्री मनोज धृतलहरे, सहायक संचालक श्री हिमांशु भारतीय, श्री सतीश नायर, श्री अजय विश्वास सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं विभिन्न जिलों से आए दल प्रतिनिधि उपस्थित थे।
शुभांरभ समारोह के अवसर पर शासकीय आशीबाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महर्षि विद्या मंदिर के छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि सांसद श्री चुन्नीलाल साहू ने की। उन्होंने प्रदेश के 12 जोन से आए 2 हजार 88 खिलाडियों को खेल भावना से खेल खेलने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद का भी काफी महत्व है। खिलाड़ियों को हमेशा अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि खेल कूद के क्षेत्र में बच्चे अपने भविष्य बना सकते है। खेल के क्षेत्र में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इस क्षेत्र में बच्चे आगे आए और खेल के क्षेत्र में राज्य का नाम रौशन करें। इसके अलावा खेल को कैरियर के रूप में भी अपना सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मन का विकास होता है। खिलाडियों को खेल भावना से एक साथ खेलना चाहिए। खेल में हार-जीत लगी रहती है। अगर कोई खिलाड़ी की हार होती है तो उसको अपनी कमजोरी सुधारकर और अधिक मेहनत करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने स्वागत भाषण देतेे हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएल कुर्रे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
उल्लेखनीय है कि 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन आगामी पांच सितंबर 2019 तक किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है और उन जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्रवाई करने केे निर्देश दिए है, ताकि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता समुचित ढंग से संपन्न हो सके। इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन, बाल हैडमिंटन, हैण्डबाल एवं रग्बी खेल में छत्तीसगढ़ के 12 जोन के लगभग एक हजार 44 बालक-बालिका तथा 144 आफिसियल्स एवं पीटीआई भाग ले रहे है। 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में खिलाड़ी बालक-बालिकाओं के ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है। जिसमें बालक खिलाड़ी आवास के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय आशी बाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महर्षि विद्या मंदिर मचेवा, न्यू होली फैथ महासमुंद, देव संस्कृति विद्यालय महासमुंद, ग्रीन वेली सकूल महासमुंद, बृजराज पाठशाला महासमुंद को आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार बालिका खिलाड़ियों के ठहरने के लिए शिशु संस्कार केन्द्र महासमुंद, सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद, ड्रीम इंडिया महासमुंद शामिल है। इसके अलावा अधिकारी-कर्मचारी के ठहरने के लिए वन विभाग के आवासीय परिसर, बीआरसी भवन एवं टाउन हॉल में की गई है। क्रीडा प्रतियोगिता के लिए मिनी स्टेडियम, फारेस्ट इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, वन विभाग के खेल मैदान एवं पंचशील क्लब महासमुंद में आयोजित किया जाएगा। 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री साहू द्वारा हैण्डबाल के ट्रायल मैच रायपुर वर्सेस राजनांदगंाव के लिए टास किया गया। इस अवसर पर नगर के खेल प्रेमी एवं विशिष्टजन, सम्मानीय नागरिकगण काफी संख्या में उपस्थित रहे।