November 24, 2024

देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही सीबीआई की टीम ने एस.ई.सी.एल. के चिरमिरी और जमुना-कोतमा कार्यालय में दी दबिश

0


मनेन्द्रगढ़-देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही सीबीआई की टीम ने एसईसीएल के चिरमिरी और जमुना-कोतमा कार्यालय में दबिश दी है। सीबीआई की टीम ने एसईसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय में दबिश दी है। बताया जा रहा है 5 अधिकारियों की टीम यहां पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि 5 सदस्यीय टीम ने दो दिनों तक फाइलों की जांच की और मटेरियल मैनेजर से भी पूछताछ की है।
वहीं, दूसरी ओर भोपाल रेलवे मंडल के कई स्टेशनों में दबिश दी है। सीबीआई की टीम ने डीआरएम ऑफिस भोपाल, रेलवे स्टेशन भोपाल, हबीबगंज स्टेशन, बीना स्टेशन और इटारसी स्टेशन में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि रेलवे के लिए खरीदी गई एलईडी लाइट से जुडे मामले को लेकर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है।
बता दें कि सीबीआई की टीम ने देशभर में 150 जगहों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने यह कार्रवाई पीएमओ के निर्देश पर की है। देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को लेकर सीबीआई की तरफ से बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
सीबीआई का सरकारी विभागों में तलाशी अभियान लगातार जारी है। सीबीआई द्वारा रेलवे, परिवहन, उर्जा, कोयला खदान, एफसीआई, डीएवीपी, एयरपोर्ट, नगर निगम, बीएसएनएल, बैंक, सीपीडब्ल्यूडी, मेडिकल संस्थान, एफसीआई, दमकल विभाग, ईएसआईसी, औद्योगिक विभाग, जीएसटी विभाग, बंदरगाहों, सरकारी तेल कंपनियां, पुरातत्व विभाग, शिपिंग कॉरपोरेशन सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *