November 23, 2024

छात्र संगठन जोगी ने  पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कुलसचिव को सौपा ज्ञापन

0

जोगी एक्सप्रेस 

ब्यूरो अजय तिवारी 

अंबिकापुर : छात्र संगठन जोगी के प्रतिनिधिमंडल ने छात्रहित से संबंधित विभिन्न समस्याओ व पांच सूत्रीय माँगों को लेकर जिलाध्यक्ष उपेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में सरगुजा  विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विधि पाठ्यक्रम को अभी तक बार ऑफ कौंसिल से मान्यता प्राप्त नही हुई है ,जिसके कारण पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों व पढ़ाई कर रहे छात्रों की डिग्री का कोई महत्व नही है , अतः जल्द इस समस्या का निराकरण करने,
पुनर्मूल्यांकन का परिणाम पूरक परीक्षा के फॉर्म भरने के तिथि से पहले घोषित करने , छात्रों का परिणाम withheld में रुका हुआ है ,जल्द इन सभी परिणामों की घोषणा करने
,BA प्रथम व द्वितीय वर्ष ,BSC प्रथम वर्ष ,BED प्रथम व अंतिम वर्ष ,सहित कई परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक घोषित नही किए गए हैं , अतः जल्द इन परीक्षा परिणामों को घोषित किया जाने के साथ
GST समन्धित पाठ्यक्रम वाणिज्य पाठ्यक्रम में जल्द से जल्द शामिल किए जाएं जिससे छात्रों को इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रॉप्त हो शामिल है ।
इस सम्बन्ध ने उपेंद्र पांडेय ने बताया कि  कुलसचिव महोदय ने यह आश्वाशन दिया कि लगभग सभी परीक्षा परिणाम 30 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएँगे ,अधिकतर रीचेककिंग के परिणाम पूरक परीक्षा से पहले घोषित कर दिए जाएँगे व जो भी परिणाम घोषित नही हो पाएंगे व छात्र रीचेककिंग में पास हो जाएंगे साथ ही पूरक का फॉर्म भर दिया है उनकी शुल्क वापसी की प्रक्रिया में सुधार कर जल्द कार्यवाही की जाएगी । साथ ही withheld के परिणाम अतिशिघ्र घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी व GST को पाठ्यक्रम में शमिल करने की प्रक्रिया अगले बैठक से शुरू की जाएँगी ।
ज्ञापन सौपने  में मुख्य रूप से मोहम्मद हेशामुद्दीन , राकेश यादव ,प्रकाश मिस्त्री ,विनीत तिवारी ,सूरज वर्मा ,अकरम ,सुभाष ,रेयांश प्रताप सिंह ,विक्की मिस्त्री ,उमेश पार्ले ,अंकित कश्यप ,शुभाष सोनवानी ,अक्षत ,नेयाजुल फिरदोशी ,सोहैल खान ,अशीम हुसैन ,शोएब फिरदोशी ,अंकित दास ,कामेश्वर सोनी ,आकाश सोनकर ,आशु दुबे ,आदित्य जैसवाल ,रवि कुमार ,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *