वरिष्ठजनों के पास अनुभवों का खजाना, वही हमारे तारणहार- बृजमोहन
● रायपुर दक्षिण विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने चांगोरा भाटा में किया सियान सदन का लोकार्पण।
रायपुर/29/08/2019/ बुजुर्गों का सम्मान और उनके सुख-दुःख की चिंता करना हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए। क्योंकि वही हमारे तारणहार है। उनके पास अनुभवों का खजाना है, जो हमारा मार्ग प्रसस्त करते है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने यह बात अपने विधानसभा क्षेत्र के चांगोराभाटा में सियान सदन के लोकार्पण अवसर पर कही। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने 12 लाख की लागत से बने तीन आंगनबाड़ी भवनों का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर सियान सदन की बाउंड्री वॉल के लिए एक लाख रुपए विधायक निधि से प्रदान करने की स्वीकृति भी उन्होंने दी।
यह लोकार्पण समारोह बाजार चौक चंगोराभाठा में संपन्न हुआ।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की रिटायर होने या पारिवारिक जिम्मेदारी से निवृत होने के बाद वरिष्ठजनों में अकेलापन की स्थिति बनती है। ऐसे में हमने एक सियान सदन की परिकल्पना की वे अपना समय व्यतीत कर सके। अपने हम उम्र साथियों के साथ बैठक कर अपना मनोरंजन भी कर सके।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में विकास का क्रम निरंतर चल रहा है। कभी यह क्षेत्र बरसात में पानी से भरा रहता था परंतु पिछले 15 सालों में 100 करोड़ से भी ज्यादा काम यहा हुए है। क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए 25 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे पर ब्रिज का भी निर्माण किया गया है इस वजह से अब आवाजाही में आसानी होगी। इस वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 250 मकान बन कर तैयार हैं और 150 और मकानों का सर्वे हो चुका है। चमचमाती सड़कें,शानदार सामाजिक भवन यहां के विकास को प्रदर्शित करती हैं। इस अवसर पर महापौर प्रमोद दुबे नेभी अपने विचार रखे । लोकार्पण कार्यक्रम में नगर निगम के उप नेताप्रतिपक्ष रमेश सिंह ठाकुर, पार्षद यादराम साहू,छगन चौबे, मृत्युंजय दुबे,किरण साहू,राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।