प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम बूथ प्रभारियों के बीच सबसे ज्यादा लीड देने वाले बूथ के प्रभारियों का किया सम्मान
लगातार चैथे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की ब्लाक स्तर कार्यकर्ता बैठक
जमीनी काम कर उपचुनावों की तैयारी में जुटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम
रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम बस्तर दौरे में हैं। आज बस्तर जिले के तोकापाल में आयोजित सेक्टर प्रभारी के बैठक में शामिल हुये। बैठक के दौरान पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने लोकसभा चुनाव में सबसे बेहतर काम करने वाले बूथ प्राभारियों को न केवल पुरस्कार देकर सम्मानित किया बल्कि बूथ प्रभारियों के नाम लेकर जिंदाबाद के नारे भी लगवाये, जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उपचुनाव में सबसे ज्यादा लीड करने वाले बूथ प्रभारियों को भी सम्मानित करने की घोषणा की है, जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 24 अगस्त से लगातार बस्तर दौरे पर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 25 अगस्त को गीदम, किरन्दुल और बचेली में, 26 अगस्त को कटेकल्याण, कुआकोण्डा में, 27 अगस्त को दंतेवाड़ा, बस्तानार में और 28 अगस्त को लोहाण्डीगुडा, तोकापाल बूथ-सेक्टर-जोन प्रभारियों की बैठक में ली है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष दंतेवाड़ा में जमावड़ा सरपंच जया कश्यप, पढ़ापुर सरपंच सुखाराम कुंजाम, नेरली सरपंच समयो आयति अर्जन, धुरली सरपंच सुंदरी तेलाम, भांसी सरपंच मीरा भास्कर, कुलुनार उपसरपंच पीलाराम कश्यप, सोमलूर वार्ड पंच पतिराम, कुतुलनार वार्ड पंच शिवराम, अजेश कुमार, राजाराम, नंदू सुराना, दिवर, राजू, नेताम, सुरज यादव, संजय, प्रतिराम केे साथ 1500 से अधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।