अभिनेता अखिलेश पांडे ने दिया सुझाव छत्तीसगढ़ में मिनी थिएटर खोलने से छत्तीसगढ़ी फिल्मों का व्यवसाय बढ़ेगा
रायपुर-जब से छत्तीसगढ़ में नई सरकार आई है तब से छत्तीसगढ़ के कलाकार आस लगाए बैठे हैं की सरकार के द्वारा फिल्म उद्योग के विकास के लिए कुछ अहम कदम उठाए जाएंगे इस संदर्भ में जब हमने अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा फिल्म सिटी का निर्माण कराया जा रहा है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ का फिल्म उद्योग पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाएगा परंतु अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के कस्बों में मिनी थिएटर खोले जाएं तो छत्तीसगढ़ी फिल्मों का व्यवसाय बढ़ जाएगा आज छत्तीसगढ़ी फिल्में अपने दर्शकों तक आसानी से नहीं पहुंच पा रही हैं उन्होंने बताया कि जब कोई फिल्म यूट्यूब में डाली जाती है तब 24 घंटे में उसके देखने वाले 500000 के ऊपर लोग रहते हैं परंतु वही फिल्म जब थिएटर पर लगती है तब इतनी बड़ी संख्या में दर्शक नहीं पहुंच पाते हैं इसका मुख्य कारण यही है कि हमारी फिल्में सिर्फ जिला स्तर पर लगाई जाती हैं जबकि फिल्मों को तहसील स्तर पर लगाने की आवश्यकता है अखिलेश ने नई सरकार से उम्मीद जताई है की यह सरकार कलाकारों पर भी ध्यान देगी और उनके उद्धार के लिए अवश्य ही कुछ ना कुछ ठोस कदम उठाएगी इस संदर्भ में उनकी एक मुलाकात संस्कृति मंत्री से भी हो चुकी है और उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से उनके सामने उठाया था तब उन्होंने आश्वासन दिया था की बहुत जल्द कुछ ना कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे अब देखने वाली बात यह है की कब तक यह ठोस कदम उठेंगे और कब कलाकारों का उद्धार होगा क्योंकि छत्तीसगढ़ में अगर कुछ कलाकारों को छोड़ दिया जाए तो प्रायः कलाकार अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं फिर भी कला प्रेम होने के कारण वह भूखे रहकर भी अपने काम को उतनी ही शिद्दत से करते हैं इसलिए अब आवश्यकता है कि कोई ऐसी नीति बनाई जाए जिससे कि हर कलाकार का कम से कम एक निश्चित मेहनताना तय हो जिससे कि कलाकारों को अपने आजीविका के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. अखिलेश ने उम्मीद जताई की बहुत जल्द छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग के अच्छे दिन आने वाले हैं और कलाकारों के भी दिन फिरने वाले हैं