November 24, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सामाजिक न्याय रत्न से सम्मानित किए जाने पर युवा नेता विमल ने दी बधाई

0


(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बी.पी.मंडल की 101वीं जयंती कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में रविवार को मनाया गया। जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी पी.एल पुनिया, नंद कुमार बघेल, पिछड़ा वर्ग के युवा नेता विमल साहू सहित छत्तीसगढ़ से कई दिग्गज नेता बी.पी. मंडल की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे थे। जिसमे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षण में बढोत्तरी करने के लिय बीपी मण्डल सामाजिक न्याय रत्न से सम्मानित किया गया। सम्मानित के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन अभिनंदन भी किया गया। इस पर गो ग्रीन फाउंडेशन के संस्थापक, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विमल साहू ने सीएम भूपेश बघेल को बधाई प्रेषित किया है। श्री साहू ने कहा कि कई वर्षों से प्रदेश की मांग आरक्षण को लेकर चल रहा था लेकिन तत्कालीन सरकार ने कभी इस पर ध्यान नही दिया जिसके कारण प्रदेश की एसटी, एससी और ओबीसी के लोगों को उनके आरक्षण का पूरा लाभ नही मिल पा रहा था लेकिन अब मौजूदा सरकार के कारण सभी को अपने आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। ज्ञात हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीपी मंडल को इतिहास में पिछड़ा वर्ग के नायक के रूप में याद किया जाता है। पिछड़ा वर्ग को आजादी के करीब पांच दशक बाद मंडल आयोग की सिफारिश लागू होने से अधिकार मिला। बीपी मंडल मधेपुरा के निवासी थे बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को वाराणसी में हुआ और उनका निधन 13 अप्रैल 1982 को हुआ। वह मधेपुरा के मुरहो गांव के निवासी थे और उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही मौजूद स्कूल कमलेश्वरी मद्य विद्यालय से हुई। 1952 में मधेपुरा विधानसभा से सदस्य चुने गए। 1962 का भी उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता, साथ ही 1967 में मधेपुरा लोकसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे। उन्होंने बिहार के सातवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *