संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए स्वर्गीय देवदास बंजारे स्मृति दिवस कार्यक्रम में
रायपुर, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत आज न्यू राजेन्द्र नगर स्थित गुरू घासीदास संस्कृति भवन में आयोजित स्वर्गीय देवदास बंजारे स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वर्गीय देवदास बंजारे स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा किया गया। इस मौके पर मंत्री श्री भगत ने कहा कि स्वर्गीय देवदास बंजारे ने देश-विदेशों में गुरू घासीदास के विचारों को पंथी नृत्य के माध्यम से पहुंचाया। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। पंथी नृत्य के कलाकारों, गायकों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा और सतनाम को आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर कलाकारों द्वारा मधुर गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री भूषण लाल जांगड़े, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री एल.एल. कोसले, कलाकार श्री दिलीप षंडगी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।