श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देवरहा सेवा समिति ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया। जिसमें 30 से ज्यादा प्रतिभागी टोलियों ने प्रतियोगिता में शामिल हो कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कोरिया / श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देवरहा सेवा समिति ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया। जिसमें 30 से ज्यादा प्रतिभागी टोलियों ने प्रतियोगिता में शामिल हो कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आपको बता दे कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता को इस वर्ष तीन वर्गों में विभाजित किया गया। जिनमें सबसे पहले 15 से 18 वर्ष उम्र के टोलियों को मौका दिया गया और विजेता रही कृष्णा ग्रुप मंडल पारा को 3100 व उप विजेता रही एसईसीएल की टोली की 2100 रुपये की राशि से पुरुस्कृत किया गया।
इसके बाद 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टोलियों की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसमे विजेता रही माहौरपारा – आमापारा की टोली को प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार आनी की टोली को 4100 रुपये व तृतीय पुरस्कार शिवपुर चरचा की टोली को 3100 रुपये दे कर सम्मानित किया।
इसके साथ ही इस बार बच्चियों की टोली ने भी प्रतियोगिता हिस्सा लिया। जिसमें विजेता सरडी की टोली को 3100 और उप विजेता सलका की टोली को नगद 2100 रुपए नगद की राशि दे कर नवाजा गया।
इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्यतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंगदेव, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती शिप्रा कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता मुख्य रूप से शामिल हुए।
इस आयोजन के दौरान कार्यक्रम के मध्य में कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि श्रीमती शिप्रा कन्नौजिया का मुख्य अतिथि और देवराहा सेवा समिति द्वारा श्री कृष्ण जी की मूर्ति सौप कर सम्मानित किया गया। बता दे श्रीमती शिप्रा कन्नौजिया ने ही धमतरी के कुरूद में हुए सड़क दुर्घटना में कोरिया जिला बैकुण्ठपुर के 6 युवकों की मृत्यु उपरांत काफी सहयोग किया था।
इस सफल आयोजन में देवराहा सेवा समिति के संरक्षक रामधनी गुप्ता, अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, भानु पाल, आशीष शुक्ला, धनेंद्र मिश्रा, सुभाष साहु, अनुराग दुबे, प्रभाकर सिंह, विपिन विहारी जायसवाल, संजय जायसवाल, रमन गुप्ता, रवि सिंह, रजनीश गुप्ता, अतुल शुक्ला, जय वाजपेयी, अनिल खटिक, अरविंद सिंह, आयुष नामदेव, गप्पू जायसवाल, मुकेश अग्रवाल, निखिल नामदेव, एम एल सोनी, रामजश सिंह, मनोज सोनी, सुदीप सोनी, अभय दुबे, मंजय तिवारी, अंशु शर्मा, कमलेश गुप्ता, घनश्याम साहू, अज्जू सिन्धवानी, विशाल सिंह, आनंद सिंह, पिंटू सरदार, सिम्मी गुप्ता, आशीष बड़ेरिया, डम्मी गुप्ता, रिप्पल शिवहरे, मिंकू सोनी समेत बड़ी संख्या मे देवरहा सेवा समिति के सदस्य व नागरिको की सहभागिता रही।।