110 खेलों के 1552 खिलाड़ियों को सम्मानित कर कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ने बनाया विश्व कीर्तिमान
रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश के मैडलिस्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वाधान में आयोजित कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर पर मैडल प्राप्त करने वाले ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त 110 खेलों के 1552 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया, जो एक विश्व रिकार्ड के रूप में दर्ज हुआ है, सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री कवासी लखमा, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री व रायपुर विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व सांसद श्रीमती करुणा शुक्ला ने खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका हौसला बढ़ाया तथा यह विश्वास दिलाया कि भूपेश सरकार खिलाड़ियों के साथ है और बहुत जल्द ही खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन लाकर खेल और खिलाड़ियों का विकास करेंगे।
कांग्रेस खेल सम्मान में शाहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई और शाहीदों के नाम से खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाण पत्र वितरित किये गए। समारोह में खेल के क्षेत्र में बड़ा योगदान देने वाले बसीर खान राष्ट्रीय महासचिव फेनसिंग को महात्मा गांधी लाइफ टाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, इसी प्रकार खेल संघ के पदाधिकारियों को सर्वोच्च पुरस्कार मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अवार्ड, अंतरष्ट्रीय स्तर पर महिला वर्ग में उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों को शहीद इंदिरा गांधी खेल अवार्ड, वहीं पुरुष वर्ग के अंतराष्ट्रीय
खिलाड़ियों को शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार, राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को शहीद नंदकुमार पटेल एवं शहीद महेंद्र कर्मा खेल पुरस्कार दिया गया, प्रशिक्षकों और खेल पत्रकारों को शहीद विद्याचरण शुक्ल खेल पुरस्कार तथा पर प्रदेश स्तर पर शहीद उदय मुदलियार एवं शहीद योगेंद्र शर्मा खेल पुरस्कार दिया गया, जिला स्तर के खिलाड़ियों को शहीद दिनेश पटेल एवं सांत्वना पुरस्कारों में झीरम के अन्य शाहीदों के नाम से पुरस्कार दिया गया, 55 खेल संघों और प्रदेश की 6 विश्विद्यालयों से भी
चयनित खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बतलाया कि समारोह के साथ में एंटीडोपिंग, स्पोर्ट्स साइंस व स्पोर्ट्स इंज्यूरी पर कार्यशाला आयोजित कि गई, जिसे दिल्ली के स्पोर्ट्स इंज्यूरी के विशेषज्ञ डॉक्टर मनु बोहरा, नोयडा से डॉ अवधेश कुमार एवं पानीपत से नाडा से आये नरेश चौधरी ने संबोधित किया, सम्मान समारोह में पूर्व महापौर किरणमयी नायक, इंदरचंद धाड़ीवाल, पारस चोपड़ा,
पंकज शर्मा, एस के गोयल, तुषार अग्रवाल, प्रेमचंद लुनावत, नीता डोंगरे, संजय शर्मा, विनय बांसवाडे, अखिलेश दुबे, उमेश सिंह, संतोष देवांगन, हेचिन बैनर्जी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू भईया, पीयूष डागा, ख्वाजा अहमद, भविष्य चंद्राकर, इमरान खान, मनोज बोथरा, मिलिंद गौतम, मनोज यादव आकाश राव, मिथुन गोल्डी नायक निर्मल जैन, दिलीप सोनी, विप्लव मालिक, जगजीत सिंह, तुलसी राजपूत, अवधेश प्रधान, अनिल प्रजापति, निर्मल सिंह, धीरज गुप्ता, शेख कासिम, अरशद हुसैन , अजय जोशी, योगेंद्र पांडेय, रामलाल लहरे, आशीष सोनी, सुमित सिंह, मोहम्मद सैफ सहित कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन शेखर बैद ने किया।