November 24, 2024

करील की तस्करी करते युवक को वन विभाग ने पकड़ा

0

भानूप्रताप साहू
बलौदाबाजार। वन मंडल अधिकारी बलौदाबाजार के निर्देशन तथा उप वनमंडल अधिकारी कैस्ट्रोल यू एस ठाकुर के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान गोविंद सिंह एवं उनके कर्मचारियों द्वारा दिनांक 24/08/2019 को रात्रि गश्त में चेकिंग के दौरान रात्रि लगभग 9:30 बजे असनींद रोड नहर पुलिया के पास बाइक सवार व्यक्ति को रोकने पर गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किया गया। जिस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा खेतों में दौड़ा कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। अपराधी भोजराम वल्द मानाराम जाति तेली उम्र 31 वर्ष ग्राम नया खार्वे तहसील कसडोल जिला- बलौदा बाजार के पास बांस करील 8 किलोग्राम, बांस करील पिक, 14 तथा बांस बर्तन वाहन क्रमांक एम.पी. 35 -एम ए-3565 मोटरसाइकिल द्वारा लाते हुए जप्त किया गया। जिसका पी. ओ. आर. क्रमांक 13 249/17 दिनांक 28/05/ 2019 जारी किया गया। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में जंगल में से बांस करील की चोरी रोकने एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *