अब नाबालिग नहीं दौड़ा पाएंगे सडको पर वाहन :पकडे जाने पर अभिभवको पर भी होगी कार्यवाही
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर यातायात विभाग ने सभी स्कूलों को एक पत्र लिख कर सूचित किया है कि यदि उनके स्कूलों के छोटे बच्चों जो की बिना लाइसेंस के वाहन चलाते है ! पकड़े गए तो उन पर कार्यवाई की जाएगी। इतना ही नही एक से अधिक बार पकड़े जाने पर अभिभावक और स्कूल प्रबंधन दोनों को नोटिस थमाया जाएगा। यातायात ए.एस.पी. बलराम हिरवानी के अनुसार इस पर कार्यवाई शुरू कर दी गई है। यातायात पुलिस ने ये पहले ही साफ कर दिया है कि अगर चेतावनी के बाद भी बच्चों ने बिना लाइसेंस के बाइक चलाई तो लाइसेंस और पंजियन निरस्त कर दिया जाएगा साथ ही अभिभवाको पर भी कार्यवाही की जाएगी पुलिस ने पहले ही अभिभावकों को नाबालिग बच्चो के हाथ में वाहन न देने की अपील की है। इसके लिए पुलिस अभिभावकों को जागरूक कारने का प्रयास करेगी।नाबालिग बच्चो के हाथो में वाहन थामने वाले अभिभवको को इस बात की भी जानकारी दी जाएगी ,सड़क दुर्घटनाओ में ज्यदातर नाबालिगो को वाहन देने से दुर्घटनाये बढ़ रही है !जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस अब सख्त कार्यवाही के मूड में है !