हवन-पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन कर मनाया गया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन! छत्तीसगढ़ की खुशहाली और सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लंबी उम्र के लिए किया गया विधिवत पूजन – संजीव अग्रवाल
raipur:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस को आज बड़े ही आध्यात्मिक रूप से मनाया गया। इस आयोजन में सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली व छत्तीसगढ़ के दुलारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए पूरे विधि-विधान से पूजा पाठ किया गया, तत्पश्चात हवन-पूजन और आरती की गई। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित काली मंदिर में माँ काली के समक्ष आहूत हुआ। दिलचस्प बात यह है कि इस आयोजन में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हवन-पूजन समाप्त होने के बाद विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई थी, जहां अमीरी – गरीबी के भेद-भाव से परे हर धर्म, हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर बारी बारी से प्रसाद ग्रहण किया व ईश्वर का आशीर्वाद लेते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्म-दिवस पर शुभकामनाएँ और बधाईयाँ दीं।
इस कार्यक्रम के आयोजक काँग्रेस नेता व आरटीआई कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल ने मीडिया के माध्यम से बताया कि इस आयोजन के पीछे उनका प्रयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली, छत्तीसगढ़ की जनता की तरक्की व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लंबी आयु की कामना करना था। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव गिरीश देवांगन, संचार समिति के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, बिलासपुर से अनिल टाह, अमर गिदवानी के साथ सैकड़ों काँग्रेसी नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस पर ईश्वर से प्रार्थना की।संजीव अग्रवाल के साथ इस आयोजन में मुख्य रूप से राजेश अग्रवाल, अनिल राघवानी, अरूण चंद सोरिया, शिव अग्रवाल, इस्माइल अहमद और समाजसेवी व राजनीतिक विश्लेषक प्रकाशपुन्ज पाण्डेय उपस्थित थे। इन सभी ने स्वयं लोगों को भोजन व प्रसाद वितरण किया व इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव अग्रवाल का साथ दिया।