कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान,108 खेलों के खिलाड़ियों का सम्मान, बनेगा विश्व कीर्तिमान!
*एंटीडोपिंग, स्पोर्ट्स साइन्स व स्पोर्ट्स इंज्यूरी पर सेमिनार भी*
रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी एवं स्व. मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर इन विभूतियों की याद में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्पोर्ट्स सेल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी की अनुमति से प्रदेश में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रशिक्षकों व खेल पत्रकारों सहित सम्पूर्ण खेल जगत के लिए *”कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान”* समारोह 25 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से साइंस कॉलेज, दीनदयाल ऑडिटोरियम, रायपुर में किया जायेगा।
जितने भी खिलाड़ियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है सभी को “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” हमारे शहीद नेता स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी, स्व. श्री राजीव गांधी, स्व. श्री विद्याचरण शुक्ल, स्व. श्री नंद कुमार पटेल, स्व. श्री महेंद्र कर्मा, स्व. श्री उदय मुदलियार, स्व. योगेंद्र शर्मा, स्व. श्री दिनेश पटेल एवं झीरम घाटी के शाहीदों के नाम से पुरस्कार दिया जाएगा, सर्वोच्च पुरस्कार मेजर ध्यानचंद जी के नाम से तथा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड एक महिला व एक पुरुष वर्ग में महात्मा गांधी जी के नाम से दिया जायेगा, लगभग 108 अलग अलग खेलों के 1500 पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने का लक्ष्य रख कर विश्व रिकार्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा है। *कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन* ने जानकारी देते हुए बतलाया है कि खिलाड़ियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से इसी दिन एक सत्र स्पोर्ट्स साइंस, एंटीडोपिंग व स्पोर्ट्स इंज्यूरी पर कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है जिसे संबोधित करने डॉ. मनु बोहरा दिल्ली, डॉ. अवधेश कुमार ग्रेटर नोएडा एवं श्री नरेश चौधरी पानीपत से पधार रहें हैं, कार्यशाला का लाभ उठाने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जायेगा। खिलाड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इस लिए हेल्पलाइन नम्बर भी साझा किए जा रहें हैं।
हेल्पलाइन नंबर:-
7987341230, 6265330440, 8878686000, 9302132344, 7415450000, 9424219058, 8349997405, 9340612528