CG:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास से पत्रकार को जान का खतरा ,पत्रकारों ने पुलिस आधीक्षक को सौपा ज्ञापन: BJP प्रवक्ता के हौसले बुलंद, मिडिया जगत में रोष
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास रायपुर प्रेस क्लब के सदस्य के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी एवं पत्रकार के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करने के मामले को लेकर प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित पत्रकार जन पुलिस आधीक्षक रायपुर को ज्ञापन एवं शिकायत दर्ज करवाने पहुचे ,व मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
रायपुर। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया में पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी की है। गौरीशंकर श्रीवास ने वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह यादव के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की है। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने अपने फेसबुक वाल पर वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह यादव को दलाल और दो कौड़ी का पत्रकार लिख दिया। मामले में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने एसएसपी से इस मामले की शिकायत की है. वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह यादव ने अपने जान को खतरा भी बताया है. बता दें कि बीते दिनों गौरीशंकर श्रीवास ने अपने कार से जोमैटो के डिलीवरी बॉय को ठोकर मार दी थी। इस दुर्घटना में जोमैटो के डिलीवरी बॉय सतीश तिवारी को काफी चोटें आई थी। सतीश
तिवारी ने गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ तेलीबांधा थाने में इसकी शिकायत की थी। मामला थाने तक पहुँचते ही वीडियो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह यादव ने एक वेब पोर्टल पर खबर प्रकाशित किया था. जिस पर भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास भड़क गए। गौरीशंकर श्रीवास ने तेलीबांधा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक दिव्या शर्मा को भी धमका दिया। बाद में उप निरीक्षक दिव्या शर्मा ने भी गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ धमकी देने के संबंध में गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।
क्या था मामला
बीते दिनों 16 अगस्त को जोमेटो में कार्यरत कर्मचारी को गाडी से टक्कर होने के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास और जोमेटो में कार्यरत कर्मचारी के बीच हुए विवाद से मामला तूल पकड़ता गया ,जिसकी खबर मीडियाकर्मियों के बीच पहुची इस की जानकारी के लिए और खबर की पुष्टि हेतु पत्रकार ने फोन पर भाजपा प्रवक्ता को फोन लगा कर घटना के संबंध में जानकारी चाही बस यही से मामला पत्रकार प्रकाश सिंह यादव के विरोध में चला गया ,पत्रकार को जलील करने के उद्देश्य से भाजपा प्रवक्ता ने अपने फेसबुक पर पत्रकार को टारगेट करते हुए अपनी मानसिकता का परिचय दिया जिससे पुरे मीडियाकर्मियों में भाजपा के प्रति रोष व्यप्त है ,
ताकि सनद रहे ….
इसी बात को लेकर बीते दिनों ही प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के आरोप में धारा 279, 337 के तहत तेलीबांधा थाने मेंअपराध दर्ज किया गया है | वहीं महिला उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा को धमकाने के आरोप में पुलिस ने गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ 189 एवं 506 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
इनका कहना है ….
भाजपा प्रवक्ता को गरिमा का ख्याल रखते हुए कार्य करना चाहिए ,जब वो १५ साल सत्ता में थे और कांग्रेस विपक्ष में थी तो पूरा पत्रकार जगत सामंजस बना कर चल रहा था ,अब सत्ता चली गई तो बौखलाहट और घमंड में कोई ऐसा कदम न उठाए जिससे उनकी व उनकी पार्टी की छवि धूमिल हो , समाज में अच्छा संदेश जाए यही कोशिश पार्टी के पदाधिकारियों को करनी चाहिए , पुलिस आधीक्षक रायपुर से पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल ने इसी बावत मुलाकात कर ज्ञापन सौपा ,जिस पर पुलिस आधीक्षक ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का अस्वाशन देते हुए पत्रकारों की पूरी बात सुनी
दामु आम्बेडारे
प्रेस क्लब अध्यक्ष मोती बाग़ रायपुर