कसडोल-मोहतरा जर्जर सड़क को लेकर मितानिन संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 7 दिवस का दिया अल्टीमेटम
(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/कसडोल। दो दशक से जर्जर सड़क से जूझ रहे आमजनों की समस्या को देखते हुये मितानिन संघ ने अंततः सोमवार को कसडोल अनुभाग के एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सड़क बनाने के लिये लामबद्ध हुई। दरअसल मामला कसडोल मुख्य मार्ग से होकर मोहतरा-चरौदा जर्जर सड़क से संबंधित है जिसमें कई वर्षों से राहगीरों को आने जाने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है। खराब सड़क होने के साथ ही बारिश का मौसम होने के कारण राहगीरों को उक्त सड़क से आवागमन में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, विदित हो कि इस मार्ग पर बिजली ऑफिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीएसएनएल ऑफिस, बालक छात्रावास, शासकीय महाविद्यालय के साथ ही लोक निर्माण विभाग का कार्यालय खुद मौजूद है लेकिन यहाँ फिर भी आज दो दशको से लोगो को पक्की सड़क नसीब नही हो सका है। गौरतलब है कि इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज, छात्र-छात्राओं सहित राहगीर आवागमन करते है, लेकिन मौजूदा समय मे उक्त सड़क की हालात बद से बत्तर होने के कारण राहगीरों को काफी समस्या से जूझना पड़ रहा है जिससे परेशान होकर मितानिन संघ द्वारा कसडोल अनुभाग के एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर सात दिवस के भीतर सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
सड़क नही तो होगा आंदोलन
मितानिन संघ ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया की 7 दिवस के अंदर यदि सड़क जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान नही दिया गया तो संघ के द्वारा जनहित के मुद्दों को ध्यान में रखकर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
जन प्रतिनिधि ने साधी चुप्पी
दो दशक से कसडोल मार्ग से होकर आवागमन कर रहे मोहतरा-चरौदा सहित स्थानिय निवासियों ने स्पष्ठ कहा कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी किसी प्रकार का ध्यान नही दिया जा रहा है इसके अलावा सत्ता पक्ष के नेताओ की सुप्पी पर भी सवालिया निशान लग रहा है। जिसका खामियाजा सरकार को आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भुगतान पड़ेगा।
9 माह बाद भी नही हुई पहल
विधानसभा चुनाव के पहले भी स्थानिय लोगो ने जर्जर सड़क के मुद्दों पर खुलकर अपना विरोध प्रदर्शन किया था जिसमे मौजूदा सरकार के नेताओं ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तत्काल सड़क बनाने की बात कही थी। लेकिन अब सत्ता सरकार बनने के बाद उक्त नेताओं की बात ‘ढाक के तीन पात’ की कहावत को चरितार्थ कर रही है तभी तो आज 9 माह बाद भी उक्त सड़क का जीर्णोद्धार नही कराया जा सका है।
इनका कहना है।
20 वर्षो से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन आज तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कसडोल-मोहतरा मार्ग को पक्का नही किया जा सका है और आज उक्त मार्ग अत्यंत जर्जर है जिसपर चलना दूभर है। इसलिए मितानिन संघ द्वारा सड़क निर्माण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।
सती वर्मा
स्वस्थ पंचायत समन्वयक, कसडोल
सोमवार को मितानिन संघ द्वारा कसडोल-मोहतरा जर्जर मार्ग की शिकायत का ज्ञापन सौंपा गया है, हमारे द्वारा शिकायत पत्र जिला भेजा जा रहा है कार्रवाई वही से की जाएगी।
प्रकाश सिंह राजपूत
एसडीएम, कसडोल
इस सम्बंध में जब पीडब्लूडी कसडोल के अनुविभागीय अधिकारी टी. सी. वर्मा से जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर 7898358444 पर कई बार कॉल किया गया तो उन्होंने हमेशा की तरह उठाना मुनासिब नहीं समझा।