नया जिला बनाने पर पेण्ड्रा-मरवाही के लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार:मुख्यमंत्री ने नए जिले के लिए नागरिकों को दी बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर, 18 अगस्त 2019/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पेण्ड्रा-मरवाही क्षेत्र से बड़ी संख्या मंे आए लोगों ने मुलाकात कर नया जिला की सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सिंह भी उपस्थित थे।
पेण्ड्रा-मरवाही क्षेत्र से आए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें छोटे से छोटे कामों के लिए बिलासपुुर नही आना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संवेदनशील पहल करते हुए क्षेत्र के लोगों की बहुत पुरानी मांग को पूरा किया है इसके लिए हम सभी जिलेवासी आभारी है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियांे को नए जिले की बधाई और शुभकामनाएं भी दी और कहा कि अब उनके क्षेत्र में ही कलेक्ट्रेट संचालित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा नया जिला बनने से प्रशासनिक कसावट आएगी और वहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। नए जिला बनने से लोगों को बिलासपुर तक का सफर तय नही करना पड़ेगा अब वहीं उनकी समस्याओं का निराकरण आसानी से हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिले में जल्द ही कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की पदस्थापना की जाएगी। इस अवसर पर सर्वश्री उत्तम वासुदेव, श्री विभोर सिंह, गुलाब सिंह राज, अटल श्रीवास्तव, अभय नारायण राय सहित बड़ी संख्या में पैण्ड्रा-मरवाही क्षेत्र से आए नागरिक उपस्थित थे।