November 24, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तोकापाल में आयोजित कार्यक्रम में 55 करोड़ 87 लाख 56 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया।

0

रायपुर,मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने तोकापाल में आयोजित कार्यक्रम में 55 करोड़  87 लाख 56 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। जिन विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया गया उनमें-

भूमि पूजन योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 51 लाख 28 हजार रूपए के कोड़ेनार से कुमापारा घाटरोड तक 1.2 किलोमीटर क्रांकिट रोड़ का निमार्ण कार्य,
3 करोड़ 96 लाख रूपए के महारानी अस्पताल, जगदलपुर में ट्रांजिट हाॅस्टल निर्माण कार्य,
9 करोड़ 46 लाख 55 हजार रूपए के जगदलपुर कोंटा मार्ग 35 किलोमीटर, दरभा से चांदामेटा डामरीकृत सड़क लम्बाई 33 किलोमीटर निमार्ण कार्य,
2 करोड़ 25 लाख 38 हजार रूपए के जगदलपुर कोंटा रोड के बुदुपारा से भादुपारा तक लम्बाई 3 किलोमीटर डामरीकृत सड़क निमार्ण कार्य,
87 लाख 70 हजार रूपए के जगदलपुर कोंटा रोड में पदरपारा रोड से लखमापारा तक 2.5 किलोमीटर डामरीकृत सड़क निमार्ण कार्य,
1 करोड़ 31 लाख 34 हजार रूपए से जगदलपुर कोंटा रोड से बुदुपारा तक 6.40 किलोमीटर डामरीकृत सड़क निमार्ण कार्य,
1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रूपए से जिला बस्तर विकासखण्ड तोकापाल के सिरिसगुड़ास में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य,
2 करोड़ 32 लाख 8 हजार रूपए सेे प्रदेश के विभिन्न जेलों में 50-50 बंदी क्षमता वाले 30 बैरकों का निर्माण कार्य। इसमें जगदलपुर में 6 बैरकों का निर्माण होगा।
4 करोड़ 30 हजार रूपए से महारानी अस्पताल जगदलपुर का नवीनीकरण कार्य लैब व मातृशिशु केन्द्र का निर्माण।
2 करोड़ 86 लाख 40 हजार रूपए से जगदलपुर में चिकित्सकों के लिये ट्रांजिट क्वाटर्स का निर्माण कार्य,
2 करोड़ 65 लाख 98 हजार रूपए सेे किसानों की आय को 3 गुना करने के लिये इन्द्रावती नदी के किनारे ग्राम चितालूर के 200 किसानों के लगभग 300 एकड़ निजी भूमि एवं 200 एकड़ शासकीय पर 19298 वृक्षारोपण एवं फेसिंग कार्य,
70 लाख रूपए की लागत से नैननार, बिरगाली, वाहनपुर, ककनार, बीसपुर, नकटीसेमरा और ककालगुर में उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण।
18 लाख 90 हजार रूपए से डिमरापाल में बाजार शेड निर्माण।
1 करोड़ 91 लाख 17 हजार रूपए से ग्राम तुरेनार में पोेल्ट्री एवं हैचरी सेन्टर निर्माण, विकासखण्ड जगदलपुर के कार्यालय भवन निर्माण, ट्रेनिंग सेन्टर, हैचिंग हाउस, बुडर हाउस एवं सीसी सड़क निर्माण तथा नाली निर्माण कार्य,
1 करोड़ 24 लाख 75 हजार रूपए से जिला पंचायत परिसर में ट्रांजिस्ट हाॅस्टल का निर्माण,
2 करोड़ 49 लाख  50 हजार रूपए से आड़ावाल एजुकेशन हब में ट्रांजिस्ट हाॅस्टल का निर्माण,
1 करोड़ 56 लाख रूपए सेे रूर्बन क्षेत्र के 13 ग्रामों में सोलर लाईट की स्थापना,
46 लाख 15 हजार रूपए से ग्राम ताईपदर जनपद पंचायत जगदलपुर में स्टामडेम निर्माण,

13 करोड़ 85 लाख 50 हजार रूपए से जगदलपुर जिले के सात विकासखण्डों के सात नालों के उपचार के लिए जलसंवर्धन और भू-संरक्षण के विभिन्न संरचनाओं का निर्माण,
37 लाख 78 हजार रूपए से दरभा विकासखण्ड के 6 ग्राम पंचायतों के 357 हितग्राहियों के 336 एकड़ बाड़ी में सिचाई सुविधा
34 लाख 37 हजार रूपए से दरभा विकासखण्ड के 6 ग्राम पंचायतों के 353 हितग्राहियों के 338 एकड़ बाड़ी में सिंचाई सुविधा
29 लाख 27 हजार रूपए से दरभा विकासखण्ड के सात ग्राम पंचायतों के 328 हितग्राहियों के 306 एकड़ बाड़ी में सिंचाई सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *