December 5, 2025

सलाम रिजवी छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य नियुक्त

0
waqfbord cg

रायपुर, राज्य शासन द्वारा सलाम रिजवी को छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा मंत्रालय से इस संबंध में 14 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार वक्फ अधिनियम 1995 (संशोधित वक्फ अधिनियम 2013) की धारा 19 के अंतर्गत मोहम्मद सलीम अशरफी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के पद से त्याग पत्र दिया गया। राज्य शासन द्वारा इसी वक्फ अधिनियम की धारा के तहत उनका त्याग पत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकृत किया गया। वक्फ अधिनियम की धारा 13(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राज्य शासन द्वारा  सलीम रिजवी को वक्फ अधिनियम, 14(1)(ग) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।
श्री रिजवी सदस्य वक्फ बोर्ड अधिनियम 1995 (संशोधित वक्फ अधिनियम 2013) धारा 21 के प्रावधानानुसार शेष अवधि के लिए पद धारण करेंगे और यह अधिसूचना जारी दिनांक से प्रभावशील होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *