मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे सेलूद प्रथमिक शाला के सताब्दी समारोह में, मिनीमाता की मूर्ति के अनावरण में शामिल हुए
रायपुर, मुख्यमंत्री आज दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन के ग्राम सेलूद के प्राथमिक शाला शताब्दी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वहां बालक उच्चतर माध्यमिक भवन का भूमिपूजन भी किया। साथ ही मिनीमाता की मूर्ति का अनावरण किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण स्कूल ने इस साल अपने स्थापना के 100 बरस पूरे कर लिए हैं। 100 सालों में इसने हजारों छात्र-छात्राओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अनमोल शिक्षा प्रदान की है। एक तरह से यह शिक्षा एक्सप्रेस की तरह है। इसलिए ही स्कूल प्रबंधन ने यहां के प्रवेश द्वार और चहारदीवारी को ट्रेन की तरह का स्वरूप दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।